जब आप क्वालिटी सेतु (ऐप) का उपयोग करते हैं, तो आपसे और आपके बारे में कुछ व्यक्तिगत जानकारी एकत्र की जाती है। हम इस जानकारी की सुरक्षा और आपकी गोपनीयता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस गोपनीयता नीति में यह निर्धारित किया गया है कि एकत्र की गई व्यक्तिगत जानकारी का विवरण क्या हो, इसे किस तरह और कौन एकत्र करे तथा किस प्रयोजन से इसका उपयोग किया जाए। रजिस्ट्रेशन के स्तर पर आपने इस गोपनीयता नीति की शर्तें स्वीकार की थीं और आपके द्वारा इस ऐप का उपयोग यह दर्शाता है कि आपको ये शर्तें निरंतर मान्य हैं। इस गोपनीयता नीति में समय-समय पर संशोधन किए जा सकते हैं और ऐसे सभी परिवर्तनों के बारे में आपको सूचना दी जाएगी।
ऐप और वेबसाइट में प्रदर्शित दस्तावेज़ एवं जानकारी संदर्भ मात्र के लिए है और इसका उद्देश कोई कानूनी दस्तावेज़ तैयार करना नहीं है। भारतीय गुणवत्ता परिषद् को इनमें दी गई सूचना, सामग्री, ग्राफ़िक्स, लिंक्स अथवा अन्य सामग्री की सटीकता या पूर्णता की जरूरत नहीं है। भारतीय गुणवत्ता परिषद् बिना किसी सूचना के किसी भी समय विषय-वस्तु या उसमें वर्णित जानकारी में परिवर्तन कर सकती है। भारतीय गुणवत्ता परिषद् अपनी वेबसाइट पर विषय-वस्तु को अपडेट करने का कोई वचन नहीं देती। जो वर्णन किया गया है और संबंधित अधिनियम, नियमों, विनियमों, पॉलिसी स्टेटमेंट में जो दिया गया है, यदि इनमें कोई अंतर होता है, तो अधिनियम, नियम, विनियम, पॉलिसी स्टेटमेंट ही मान्य होगा। विभाग की लिखित अनुमति के बिना वैब सामग्री का व्यावसायिक प्रयोग निषिद्ध है।
इस वेबसाइट पर कुछ लिंक ऐसे हैं जो, अन्य पक्षकारों द्वारा संचालित दूसरी वेबसाइटों के संसाधनों की ओर ले जाते हैं, जिन पर भारतीय गुणवत्ता परिषद् का न तो कोई नियंत्रण है और न ही उनसे कोई संबंध है। ये वेबसाइट भारतीय गुणवत्ता परिषद् से बाहर की हैं और इन पर जाने का मतलब है कि आप भारतीय गुणवत्ता परिषद् की वेबसाइट और उसके चैनलों से बाहर चले गए हैं। भारतीय गुणवत्ता परिषद् न तो किसी तरह से इनका समर्थन करती है, न ही इनके बारे में कोई निर्णय या वारंटी देती है और न ही इन वेबसाइटों पर दिए गए किसी सामान या सेवा की प्रामाणिकता, उपलब्धता के लिए अथवा इन वेबसाइटों पर आपके जाने और लेन-देन के कारण होने वाली प्रत्यक्ष या परिणामी किसी क्षति, हानि या नुकसान के लिए अथवा स्थानीय या अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के किसी उल्लंघन के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार करती है।
हम किसी त्रुटि या चूक की अथवा इस जानकारी के उपयोग से प्राप्त परिणामों की कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं। इस साइट में सभी जानकारी "जस की तस" प्रदान की गई है और इस जानकारी की अथवा इसके उपयोग से प्राप्त परिणामों की पूर्णता, सटीकता, सामयिकता की कोई गारंटी नहीं है और इसमें स्पष्ट या अंतर्निहित वारंटी भी शामिल है किंतु यह किसी विशेष प्रयोजन से कार्यनिष्पादन, अनुकूलता और उपयुक्तता की वारंटी तक सीमित नहीं है। इस नीति में उल्लिखित कोई भी सामग्री किसी हद तक स्वतंत्र जांच और पाठक के ठोस तकनीकी और व्यावसायिक निर्णय का विकल्प नहीं होगी। कानून और नियम निरंतर बदल रहे हैं और विशेष तथ्यात्मक परिस्थितियों के आलोक में ही उनकी व्याख्या की जा सकती है।
खंड 1 के अंतर्गत एकत्र आपकी समस्त व्यक्तिगत जानकारी तब तक सुरक्षित रखी जाएगी जब तक आपका खाता अस्तित्व में रहेगा।
यह ऐप आपकी जानकारी की गोपनीयता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए मानक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। ऐप का उपयोग किया जा रहा हो या न किया जा रहा हो, डेटा एन्क्रिप्ट ही रहता है। रजिस्ट्रेशन के समय प्रदान की गई व्यक्तिगत जानकारी क्लाउड पर अपलोड किए जाने से पहले एन्क्रिप्ट की जाती है, जहां इसे सुरक्षित एन्क्रिप्टेड सर्वर में संग्रहीत किया जाता है। अन्य रजिस्टर्ड यूजर्स के ऐप में संग्रहीत व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रूप से एन्क्रिप्टेड है, और जब आप ऐसे यूजर्स के सपर्क में आते हैं तो इसे एक्सेस नहीं किया जा सकता है।
जॉब प्रोवाईडर्स या जॉब कॉन्ट्रेक्टर को प्रदान की गई जानकारी के संबंध में उपर्युक्त खंड 2 में निर्धारित किए गए प्रावधान को छोड़कर, ऐप द्वारा एकत्र की गई कोई भी व्यक्तिगत जानकारी किसी अन्य पक्ष को प्रकट या हस्तांतरित नहीं की जाएगी।
इस गोपनीयता नीति के संबंध में यदि आपके कोई सरोकार या प्रश्न हैं, तो आप शिकायत निवारण अधिकारी से support@qcin.org पर संपर्क कर सकते हैं।